Pages

Friday, 31 January 2014

खून से मांग भरेंगे पंकज केसरी

चर्चित अभिनेता पंकज केसरी अभिनेत्री रिंकू घोष की मांग खून से भरेंगे । चौकिये नहीं । ये मामला पूरी तरह फ़िल्मी है ।


खून से मांग भरेंगे पंकज केसरी


पंकज केसरी ग्रीन चीली मीडिया एंड फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माता प्रदीप सिंह (प्रदीप भईया) कि फ़िल्म ”खून भरी मांग ”में ऐसा करने वाले है .जिसकी शूटिंग इन दिनों मुम्बई में चल रही है जिसमे पंकज के अलावा खेसारी लाल यादव ,मनोज पाण्डेय ,पाखी हेगड़े ,मोनालिसा ,शुभी शर्मा ,संभावना शेठ ,अवधेश मिश्रा ,संजय पाण्डेय ,मण्टू लाल आदि भी नजर आएँगे ”.खून भरी मांग”इस फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार आर .पाण्डेय है । इस फ़िल्म के बारे में पंकज का कहना है कि ”ये फ़िल्म मेरे कॅरिअर कि माइलस्टोन फ़िल्म है मैं शुक्र गुजार हु निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक राजकुमार आर .पाण्डेय का जिन्होंने मुझे इस फ़िल्म में बतौर हीरो मौका दिया ।



खून से मांग भरेंगे पंकज केसरी

No comments:

Post a Comment