Pages

Wednesday, 29 January 2014

मोहिनी घोष सुदीप पाण्डेय के 'प्यार में

‘अभिनेत्री मोहिनी घोष सुदीप पाण्डेय के प्यार में पड़ने वाली है ,चौकिये नहीं यह बात पूरी तरह फ़िल्मी है ,जी हाँ हम बात कर रहे है कृष्णा आनंद फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘प्यार में’जिसकी शूटिंग २९ जनवरी से सीतामढ़ी ,बिहार के विभिन्न लोकशनो पर शुरू हो रही है ।


मोहिनी घोष सुदीप पाण्डेय के 'प्यार में


निर्देशक संजीव मंडल ने बातचीत के दौरान बताया कि यह फ़िल्म आज के युवा वर्ग कि कहानी है ,जिसमे मुख्य कलाकार सुदीप पाण्डेय ,मोहिनी घोष , ऋतू पाण्डेय प्रिया शर्मा ,विद्या गांधी ,राकेश पटेल , ,सोनिया मिश्रा ,मिराज खान ,देवव्रत सिंह ,भाई ठाकुर ,समीर शेख,विपिन सिंह एवं अन्य है ।


इस फ़िल्म के लेखक एवं निर्माता विद्या गांधी है .जिन्होंने इस फ़िल्म से पहले ‘चरवाहा बाबू ‘के नाम से एक भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण भी कर चुके है .इस फ़िल्म के सह -निर्माता है मंजू गांधी एवं कृष्णा केसरी है ।



मोहिनी घोष सुदीप पाण्डेय के 'प्यार में

No comments:

Post a Comment