Pages

Wednesday, 29 January 2014

भोजपुरी दबंग अब भिड़ेगी श्रीदेवी की बंगाल टाईगर से

वीर मराठी जैसी दिग्गज टीम को उसी की धरती पर हराकर हर तरफ वाहवाही बटोर रही भोजपुरी सितारों की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग अब चेन्नई मेंबंगाल टाईगर से टकराने जा रही है। जी हां सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग के सीजन चार में भोजपुरी सितारों की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग अब बंगाल टाईगर से टकरायेगी ।


भोजपुरी दबंग अब भिड़ेगी श्रीदेवी की बंगाल टाईगर से


बंगाल टाईगर के मालिक हैं जाने माने निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पत्नी श्रेदेवी तथा अभिनेता अर्जून कपूर। बंगाल टाईगर के कप्तान हैं जिस्सू। बंगाल टाईगर की ब्रांड अंबेस्डर हैं अभिनेत्री रायमा सेन तथा पायल सरकार।



भोजपुरी दबंग अब भिड़ेगी श्रीदेवी की बंगाल टाईगर से

No comments:

Post a Comment