Pages

Wednesday, 29 January 2014

रिंकू घोष ने किया १०० फिट स्टंट

भोजपुरी फिल्मो की नंबर वन नायिका रिंकू घोष इन दिनो निर्देशक राजकुमार पांडे की फिल्म खून भरी मांग की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म को लेकर रिंकू घोष काफी उत्साह में हैं।


रिंकू घोष ने किया १०० फिट स्टंट


रिकू घोष ने पिछले दिनो इस फिल्म के लिये काफी खतरनाक स्टंट किया और स्टंट भी ऐसा कि कुल्हाड़ी लेकर रिंकू घोष लगभग १०० फिट उचाई से कुदकर दुश्मनो का नाश करती है।


रिंकू घोष की मेहनत देख कर खुद राजकुमार पांडे कहते हैं रिंकू घोष हीरा है हीरा। आज भी उनके साथ काम करने का मतलब है कि आप निश्चिंत होकर उनके साथ काम कर सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि कई बार बेस्ट एक्ट्रेश का अवार्ड पा चुकी रिंकू घोष छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।



रिंकू घोष ने किया १०० फिट स्टंट

No comments:

Post a Comment