Pages

Thursday, 30 January 2014

पवन सिंह-खेसारीलाल की प्रतिज्ञा 2

‘भोजपुरी पर्दे के दो सुपरस्टार पवन सिंह व खेसारीलाल यादव भोजपुरी की पहली सिक्वल फिल्म ‘‘प्रतिज्ञा 2’’ में पहलीबार एक साथ नजर आयेंगें। सी.पी.आई. मूवीज-सुजीत तिवारी की इस फिल्म में पवन व खेसारीलाल शानदार भूमिका मे हैं।


पवन सिंह-खेसारीलाल की प्रतिज्ञा 2


पवन सिंह व खेसारीलाल इस फिल्म में ऐसे युवकों की भूमिका में है जो अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचार का बदला लेते हैं दोनों फिल्म के तीसरे नायक अनिल सम्राट के साथ मिलकर फिल्म के खलचरित्र मलखान का कैसे सफाया करते हैं यही फिल्म का क्लाईमैक्स है।


पहलीबार इन दोनो स्टारों के स्क्रीन शेयर करने से इस फिल्म का दर्शकों व वितरकों में काफी क्रेज है। पवन सिंह व खेसारीलाल दोनो इस फिल्म की सफलता के प्रति आश्वस्त है।



पवन सिंह-खेसारीलाल की प्रतिज्ञा 2

No comments:

Post a Comment