Pages

Monday, 27 January 2014

दिवानगी हद से की रिर्काडिंग हुयी शुरु

जाने माने निर्माता कांतिलाल पी मारू कीफिल्म कसम वर्दी की बिहार और उत्तर प्रदेश मेंजहां सफलता का डंका बजा रही है वहीं उनकी नयी  फिल्म दिवानगी हद सेके गानों की रिर्काडिंग भी तेजी से मुंबई में शुरु हो गयी है।


दिवानगी हद से की रिर्काडिंग हुयी शुरु


इस फिल्म का भव्य मूर्हूत पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित होटल क्लासिक में एक भव्य पाटीर्  के साथ किया गया जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ साथ फिल्म दिवानगी के कलाकार भी मौजूद थे। फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल यादव जबकि संगीतकार हैंअविनाश झांघुघरू। फिल्म की कथा और निर्देशन कर रहे हैं जाने माने फिल्म निर्देशक दिनेश यादव। पटकथा और संवाद म नोज सिंह टाईगर का है। दिवानगी हद से के मुख्य कलाकार हैं राकेश मिश्रा,मोनालिशा ,अरविन्द अकेला कल्लू ,मदन मोहन मनोज सिंह टाईगर तथा संजय पांडे। इस फिल्म के कैमरा मैन हैं नीटू इकबाल, संपादक हैं गुर्जर सिंह ।


 



दिवानगी हद से की रिर्काडिंग हुयी शुरु

No comments:

Post a Comment