Pages

Monday, 27 January 2014

अक्षरा बनी भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग सीजन ४ में भोजपुरी सितारो की टीम भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर बनायी गयी हैं।  वो पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा के साथ अपनी टीम को प्रमोट करेंगी।


अक्षरा बनी भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर


 उल्लेखनीय है की भोजपुरी दबंग की टीम सीजन ३ से सी सी एल में शामिल हुई थी और पहले ही सत्र में इस टीम ने अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज़ करायी थी।


भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर बनाये जाने पर अक्षरा ने हर्ष जताते हुए कहा की टीम के कप्तान मनोज तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है की सीजन ४ का विजेता भोजपुरी दबंग ही बनेगा।



अक्षरा बनी भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर

No comments:

Post a Comment