Pages

Thursday, 30 January 2014

सिनेमा के टेक्निशिनों का मनोज तिवारी ने किया खूब मनोरंजन

भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने मुंबई में फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाईड मजदूर युनियन के तीसवें स्थापना दिवस पर सिनेमा से जुडे टेक्निशियनों का खूब मनोरंजन किया।


सिनेमा के टेक्निशिनों का मनोज तिवारी ने किया खूब मनोरंजन


 मुंबई के अंधेरी स्थित चित्रकूट ग्राउंड मेंआयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मनोज तिवारी का पहले भव्य स्वागत किया गया ।


इस अवसर पर भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने कहा कि सिनेमा बिना टेक्निशियनों के नहीं बन सकता और मैं इसके  लिये टेक्निशियन के आभारी हूं कि आप के सहयोग से यहां तक पहुंचा हूं। इस अवसर पर सिनेमा निर्माण के महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने राजनैतिक व्यस्तता के कारण समारोह में नहीं पहुंच पाये।



सिनेमा के टेक्निशिनों का मनोज तिवारी ने किया खूब मनोरंजन

No comments:

Post a Comment