Pages

Tuesday, 28 January 2014

मोनालिसा ने रचाई राज चौहान से शादी

भोजपुरी फिल्मो कि हॉट अभिनेत्री मोनालिसा ने सात फेरे लेकर राज चौहान से शादी रचा ली है .इनके शादी के लिए मालाड स्थित मढ़ के बंगले को दुल्हन के रूप में सजाया गया था ।


मोनालिसा ने रचाई राज चौहान से शादी


शादी में उपस्थित एक मेहमान के अनुसार गेट से प्रवेश करते ही मेहमानो का ताता लगा हुआ था ,जिसमे कई भोजपुरी फ़िल्म जगत के अभिनेता और अभिनेत्रियों को मौजुदगी थी ,जिनमे भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव .पाखी हेगड़े ,रिंकू घोष, एक्शन हीरो मनोज पाण्डेय ,परी सिंघानिया ,माया यादव, नंदनी मिश्रा ,अनूप अरोरा ,मण्टू लाल, अभिनेता पंकज खेसारी और पी.आर.ओ संजय भूषण पटियाला आदि उपस्थित थे ।


इस शानदार शादी समारोह कि एक एक पल को अपने केमेरे में कैद कर रहे थे फ़िरोज़ खान. चौकिये मत यह मोनालिसा की असली जिंदगी की शादी नहीं बल्कि प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित फ़िल्म ”खून भरी मांग” की एक कहानी कि अंश थी इस फ़िल्म कि पूरी शूटिंग २२ जनुअरी तक खत्म होने कि उम्मीद है .दर्शको को मोना की इस शादी को मार्च महीने तक सिनेमाघरों में देखने मिल सकती है ।



मोनालिसा ने रचाई राज चौहान से शादी

No comments:

Post a Comment