भोजपुरी सिनेमा को ऊँचाई प्रदान करने हेतु आर. एम. फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले निर्माता – मुकेश सोनी फिल्म “एक लैला तीन छैला” का निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग समाप्त होने के तुरन्त बाद ही पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेज गति शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुम्बई के फ़िल्म सिटी में सबसे महँगा सेट बनाकर एक स्पेशल गीत का फिल्मांकन किया गया। प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक – कानू मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस महँगे एवं सुमधुर गीत के बोल पर अभिनेत्री – रिंकू घोष ने जबरदस्त परफ़ार्म किया है।
फ़िल्म के निर्माता – मुकेश सोनी तथा संतोष सोनी हैं एवं कार्यकारी निर्माता – अतिन दूबे हैं। फ़िल्म के निर्देशक – शाद कुमार हैं, लेखक – लालजी यादव हैं।
भोजपुरी सिनेमा को ऊँचाई प्रदान करेगी फ़िल्म एक लैला तीन छैला
No comments:
Post a Comment