भोजपुरी सितारों की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तहत रांची के जेएससीए स्टेडियम में चेन्नई राइनोज से टकरायेगी।
यह रोमांचक मुकाबला होगा झारखंड की राजधानी रांचि के स्टेडियम में इसी दिन बंगाल टाईगर और केरला स्ट्राईकर के बीच भी रांचि में जोरदार मुकाबला होगा।
16 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तहत रांची के जेएससीए स्टेडियम में भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज के बीच होनेवाले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. इसके लिए रांचि मे12 आउटलेट्स का चयन किया गया है।
रांचि मे 16 को भोजपुरी दबंग का मुकाबला चेन्नई राइनोज के साथ
No comments:
Post a Comment